जरूरी सूचना : संभाल कर रखें अपना आधार कार्ड

0
424

महानाद डेस्क : आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने देश के सभी आधार कार्ड होल्डरों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। कंपनी ने कहा है कि आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड की बिल्कुल भी देखभाल नहीं करते हैं और उसे जैसे-तैसे मोड़-तरोड़ कर कहीं भी रख देते हैं। कुर्छ लोग तो अपने आधार कार्ड के साथ कई तरह से छेड़खानी भी करते हैं। जिससे आधार कार्ड खराब हो जाता है।

आपको बता दें कि पहले खराब आधार कार्ड से भी लोगों को काम चल जाता था क्योंकि किसी भी संस्था को सिर्फ आपके आधार के 12 अंकों वाले नंबर की जरूरत होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। UIDAI ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ बिल्कुल भी छेड़छाड़ न करें। उसे ध्यान से संभाल कर रखें।

क्यों जरूरी किया आधार कार्ड को सुरक्षित रखना –
UIDAI ने सभी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल करने से पहले उसकी सत्यता या प्रमाणिकता की जांच करना आवश्यक है। ऐसे में आधार कार्ड की सत्यता को जांचने के लिए उस पर छपे क्यूआर को स्कैन करना होता है। अगर आपका आधार कार्ड सही देखभाल न करने के कारण खराब हो गया है तो क्यूआर कोड से उसकी सत्यता की जांच करना अत्यंत मुश्किल हो जाएगा। जिस कारण आपका जरूरी काम समय पर न होने के कारण अटक सकता है।

कैसे करें आधार कार्ड की सुरक्षा ?

  1. आधार कार्ड को अच्छे से लैमिनेट कराएं और उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें ताकि वह मुड़े तुड़े नहीं।
  2. काम हो जाने के बाद अपने आधार कार्ड को यहां-वहां न रख कर उचित व सुरक्षित स्थान पर रखें।
    अपने आधार कार्ड को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें, क्योंकि बच्चे आपके आधार कार्ड को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  3. आधार कार्ड को ऐसी जगह न रखें, जहां चूहे आते हों।
  4. अगर आपके पास प्लास्टिक आधार कार्ड है तो आप उसे अपने वॉलेट में रख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड पेपर वाला है तो उसे वॉलेट में न रखें। वॉलेट में रखे पेपर वाले आधार कार्ड के खराब होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।