सल्ट : कोरोना महामारी के बाद हुई पहली बार आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत बैठक

0
473

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में जन समस्याओं पर चर्चा हुई। खासकर बिजली, सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाओं की बदहाली पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और सरकारी विभागों पर समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सदन में पारित होने वाले प्रस्तावों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और उन पर समय रहते कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सदस्यों ने पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर सरकारी विभागों की बेरुखी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सदन में विद्युत व्यवस्था को लेकर भी काफी चर्चा हुई सदस्यों ने झूलते हुए तारों, सड़े गले पोलों और ठेकेदार द्वारा काम ना किए जाने का आरोप लगाकर काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर अपनी मुख्य मांग को रखा।

मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण के सामने सदस्यों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। सदस्यों ने कहा कि सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है। कई शिक्षक देरी से विद्यालय आते हैं और छुट्टी होने से पहले ही विद्यालय से चले जाते हैं। बहुत सारे शिक्षक रामनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों से रोजाना आवागमन करते हैं। इस पर गंभीरता से विचार करके सुधारीकरण किया जाना चाहिए।

सदस्यों ने मुख्य बाल विकास अधिकारी के सामने बाल विकास योजना की नंदा गौरा धन योजना में पानी के बिल की बाध्यता और फॉर्म के नए प्रारूप में 3 साल के बैंक स्टेटमेंट की बाध्यता को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और उनके समक्ष इस गंभीर समस्या को रखा। सदस्यों ने सड़कों की खस्ताहाल पर भी नाराजगी व्यक्त की ।

मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सदन में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायतें व समस्याएं रखी गई हैं उन्हें संबंधित कर्मचारी समय से निस्तारित करें। कार्यक्रम का संचालन दलीप भंडारी ने किया।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, ज्येष्ठ उप प्रमुख पुष्पा भट्ट, कनिष्ठ उप प्रमुख निर्मला देवी, खंड विकास अधिकारी मनमोहन रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष रवि दत्त प्रधानों में ललित मोहन सिंह, अनीता देवी, मीनाक्षी देवी, नीमा सत्यवली, पुष्पा रिखाड़ी, साहिल सिंह रावत, रविंद्र कुमार, मनोज उपाध्याय, मनवर चंद, बलविंदर सिंह, प्रकाश रावत, देवेंद्र प्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी विजय मनराल, अभिषेक, हरिकिशन, गिरीश चंद्र पुरोहित, मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कुंदन सिंह बिष्ट, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार, जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील जोशी, स्वजल विभाग से दिनेश चंद्र नैनवाल, भूमि संरक्षण अधिकारी यशवंत सिंह बिष्ट, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से अनिल सिंह बिष्ट, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।