भर्ती परीक्षा निरस्त होने से युवा अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश, सीएम आवास कूच…

0
69

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तीन भर्ती परीक्षा निरस्त होने से युवा अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। जहां युवाओं ने विरोध में आयोग में सिर मुंडवाया था। वहीं अब युवा सड़कों पर उतर आए है। बताया जा रहा है कि वन दरोगा भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को सीएम आवास कूच किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में वन दरोगा भर्ती परीक्षा समते तीन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है, जिसके बाद परीक्षा पास करने वाले छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। आज उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच करने की कोशिश की। हालांकि अभ्यर्थी सीएम आवास कूच करने पहुंचे तो पुलिस ने यहां उन्हें रोक लिया। वन दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यार्थी इस दौरान अपनी मांग पर अड़े रहे तो पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।

बताया जा रहा है कि छात्रों का कहना है कि अब उनके पास आत्मदाह आखिरी विकल्प है। छात्रों का कहना है कि ये भर्ती परीक्षा पिछले 6 माह से एसटीएफ जांच के अधीन है, जिसमें वन दरोगा परीक्षा की जांच जनवरी माह तक पूर्ण होने की बात कही गयी है, जबकि आयोग के अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट एवं बिना किसी चयनित छात्र के दोषी पाए ही, केवल संभावनाओं के आधार पर परीक्षा को निरस्त कर दिया है। वहीं अभ्यर्थियों की ओर से नियुक्ति पत्र देने की मांग की।