अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डधारकों के लिए खुशखबरी…

0
260

Uttarakhand News: सरकार ने राशनकार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि गरीबों को मुफ्त राशन बांटने की खाद्य सुरक्षा योजना इस माह से देशभर में लागू हो गई। जिसके तहत अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाले अनाज का अब कोई पैसा नहीं वसूला जाएगा। लेकिन ये योजना सिर्फ अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डधारकों के लिए होगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े कार्डधारकों को अगले साल तक निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा। शासनादेश जारी होने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय ने इस संबंध में राशन विक्रेताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। जबकि इस तरह की राहत राज्य खाद्य योजना के उपभोक्ताओं को नहीं दी गई है।

बताया जा रहा है कि इस माह से अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड गेहूं 13.300 किग्रा, चावल 21.70 किग्रा और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्डधारकों को प्रति यूनिट गेहूं दो किग्रा और चावल तीन किग्रा का भुगतान नहीं करना होगा। गौरतलब है कि अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अंत्योदय कार्डधारकों को सरकारी राशन का भुगतान करना पड़ता था। अब इस व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया है।