गुरजीत सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले हरमन और यश घई गिरफ्तार

0
469

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि इन्द्रा कालोनी, रुद्रपुर निवासी गुरजीत सिंह ने तहरीर देकर हरमन सिंह पर उसे जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में एफआईआर सं. 7/2023 धारा 504, 506, 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

उक्त सम्बंध में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशनुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध तथा सीओ रुद्रपुर के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान गुरजीत सिंह के बयानो तथा हरमन की कॉल डिटेल के अवलोकन के बाद एक अन्य व्यक्ति यश घई नाम प्रकाश में आया। जिसने उक्त घटना को अंजाम देने के लिये हरमन की मदद की थी। जिसके बाद मुकदमे में 120 बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गई तथा कल दि. 05.01.2023 को हरमन सिंह व यस घई को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 1 तमन्चा 315 बोर, 1 फायर किया हुआ बुलेट तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल बरामद की है।