औली में होने वाले विंटर गेम्स रद्द, जोशीमठ आपदा के चलते लिया गया फैसला…

0
144

Uttarakhand News: जोशीमठ (Joshimath) में हो रहे भू-धंसाव के कारण उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्यटन पर भी बड़ा असर पड़ रहा है। ऐसे में जोशीमठ आपदा से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि शासन ने जोशीमठ आपदा के कारण औली में होने वाले विंटर गेम्स रद्द कर दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चमोली जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट औली में दूसरी बार राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाना था। ये टूर्नामेंट दो से पांच फरवरी के बीच आयोजित होने थे। इन शीतकालीन खेलों के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन जोशीमठ आपदा के चलते प्रस्तावित विंटर गेम्स रद्द कर दिए गए है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ भू धसाव के चलते ये फैसला लिया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि जोशीमठ प्रशासन ने  गांधीनगर, सिंहधार, मनोहर बाग और सुनील वार्ड को असुरिक्षत क्षेत्र घोषित किया है। हालात को देखते हुए ओली (Auli) में आने वाले तमाम पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसल करा दी है। विंटर सीजन में ओली में बड़े स्तर में पर्यटन संबंधी गतिविधियां होती हैं। वहीं जोशीमठ की घटना को देखते हुए कई स्थानों पर टूरिस्ट पैलेस भी सूने पड़े हुए हैं। जिससे पर्यटन विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है।