Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य में गन्ना किसानों और चीनी मिलों के लिए शासन द्वारा बड़े कदम उठाने की कवायद शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार चीनी मिलों की आय बढ़ाने और साथ ही उनकी उचित मार्केटिंग की व्यवस्था भी करने के लिए आज सीएम धामी ने अधिकारियों को बड़े निर्देश दिए है। उन्होंने चीनी मिलों के आधुनिकीकरण को लेकर भी कदम उठाने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक करते हुए सीएम ने कहा कि चीनी मिलों की आय बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। गन्ना किसानों का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की दिशा में ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। प्राथमिकता के आधार पर ब्वायलर एवं टरबाइन परिवर्तन के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रस्ताव दिये जाएं।
सीएम ने कहा कि चीनी मिलों की आर्थिकी में सुधार हेतु मोलासिस आधारित इथेनॉल प्लांट की दिशा में भी ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव विजय कुमार यादव, एस.एन पाण्डेय, अपर सचिव उदयराज, अरूणेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे।