BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सीएम धामी सहित प्रदेश के ये नेता हो रहे शामिल, इन मुद्दों पर हो सकती है बात…

0
40

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) हो रही है। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर में हो रही इस दो दिवसीय बैठक में शामिल होने सीएम धामी भी दिल्ली पहुंच गए है। वह बैठक में प्रतिभाग कर रहे है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2024 में होने वाले आम चुनाव पर रणनीति से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर मंथन होगा।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का सोमवार को उद्धाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उत्तराखंड भाजपा के 11 दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में 8 मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इनमें G20 अगुवाई, 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी लक्ष्य, 9 राज्यों में चुनाव, 2024 मिशन शामिल हैं। ये बैठक 17 जनवरी शाम 4 चार बजे तक चलेगी जिसका समापन प्रधानमंत्री के भाषण के साथ होगा।

उत्तराखंड के ये नेता कर रहे प्रतिभाग

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हो रहे हैं।