काशीपुर : डॉ. विपिन सूद व निक्की पैगिया ने मैराथान में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर किया नगर का नाम रोशन

0
755

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के सीनियर मेम्बर विवेक अग्रवाल उर्फ निक्की पैगिया एवं काशीपुर के प्रतिष्ठित डॉ. विपिन सूद ने मुंबई में आयोजित टाटा मुंबई मैराथन में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर काशीपुर का नाम रौशन किया है।

उक्त जानकारी देते हुए काशीपुर लायंस क्लब ग्रेटर के सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि डॉ. सूद और निक्की पैगिया मुंबई में आयोजित टाटा मुंबई मैराथन में प्रतिभाग करने काशीपुर से मुंबई गये थे। मैराथन में प्रतिभाग कर निक्की पैगिया ने 21 किमी. की मैराथन 2 घंटा 6 मिनट 43 सेकेंड में जबकि डॉ. सूद ने 2 घंटा 32 मिनट 24 सेकेंड में जीतकर अपना सिक्का जमा दिया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें मैडल प्रदान किया गया।

मुंबई मैराथन में काशीपुर का नाम रौशन करने पर निक्की पैगिया एवं डॉ. सूद को लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि केएफसी (कपिल फिटनेस जिम) के सदस्यों ने विवेक अग्रवाल उर्फ निक्की पैगिया व डॉ. विपिन सूद को बधाई दी है।