उत्तराखंडः सुबह-सुबह यहां भूकंप से डोली धरती, इतनी थी तीव्रता…

0
130

Earthquake: उत्‍तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि ये झटके आज (रविवार) सुबह सीमांत जिले पिथौरागढ़ में महसूस हुए है। सुबह आए भूकंप से जहां लोग दहशत में आ गए वहीं जोशीमठ वालों की सांसे भी इस भूकंप की सूचना से थम गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह 8:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। ये झटके मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मैग्नीट्यूट मापी गई है।

भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के निकट बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई दस किमी बताई गई है। तीव्रता कम होने के चलते जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उत्तरकाशी में दो बार भूकंप से झटके महसूस किए गए थे.