अरे….. ये क्या हुआ, शुरु होते ही रुका रेल ओवर ब्रिज का निर्माण, यहीं से निकलेगा मां बाल सुंदरी का डोला

0
2840

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड पर विगत लगभग 6 सालों से बन रहा रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शहर के लिए पनौती बन गया लगता है। अभी कल ही रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा 105 दिन की समय सीमा तय करते हुए बाजपुर रोड को बंद करने के निर्देश दिये। आज सुबह जेसीबी ने मौके पर पहुंचकर रेल लाइन के निकट गड्डा खोदना शुरु किया और रेलकर्मियों ने आकर उन्हें आदेश न मिलने की बात कहकर काम रुकवा दिया गया और जेसीबी द्वारा खोदे गये गड्डे को जेसीबी द्वारा ही भरवा दिया गया।

वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि उक्त आदेश को लेकर मिसअंडस्टेंडिंग हो गई थी। जिसे दूर कर काम शुरु करवा दिया गया है। लेकिन आज का पूरा दिन गड्डा खोदने और भरने में ही बीत गया। बाकी बचे 104 दिन…..

वहीं, इन 105 दिनों के बाजपुर रोड बंद के दौरान मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजयात्रा, डोले का चैती मेला परिसर जाना और आना भी होगा। जिसे देखते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने चैती मेला के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री को लेकर रूट को लेकर चर्चा की। जिसके बाद एसडीएम ने बताया कि मां बाल सुंदरी देवी का डोला वर्षों से बाजपुर रोड से होकर चैती मेला परिसर जाता है। ऐसे में लाखों भक्तों की आस्था को देखते हुए गेट बंद रहने के दौरान डोले की भक्तों की सीमित संख्या के साथ यहीं से गुजरने की व्यवस्था की जायेगी।