आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड में गौ तस्करी और गौकशी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए धामी सरकार ने कड़ा रुख अपना रखा है। उक्त क्रम में उधम सिंह नगर पुलिस ने गौ तस्करी को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस टीम से स्पेशल लोगों को चयनित कर एक टीम का गठन किया है जिसके द्वारा गौ तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। उक्त टीम ने गौकशी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 150 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस व औजार भी बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह मंजूनाथ टीसी ने गौकशी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस फोर्स में कुछ ऐसे पुलिस कर्मियों का चयन किया है। जिन्होंने अपने फर्ज को निभाने में महारत हासिल की है और अपने काम की वजह से उत्तराखंड पुलिस का नाम भी रोशन कर चुके हैं।
दिनांक 2 फरवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ढेला नदी के पास गन्ने के खेत में 2 लोगों सहीम पुत्र यामीन निवासी फरीदपुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश तथा शहीद अहमद पुत्र कबीर अहमद फरीदपुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद को 150 किलोग्राम प्रतिबंधित गौमांस व काटने के औजार बरामद कर गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गये।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटीआई में धारा 3/5/11 (1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल ईश्वर दत्त शर्मा, कुंदन खन्ना, कांस्टेबल कुलदीप आर्य, संजय कुमार, जीवन कुमार, दीप कुमार, गौ संरक्षण स्क्वाड टीम के कां. महेश रोकली शामिल थे।