देश में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने जनता के पैसे की सुरक्षा और उसके दुरप्रयोग को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने देश में चल रहे 232 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। ये ऐप लोन और सट्टेबाजी से जुड़े बताए जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर देश में 138 सट्टेबाजी व 98 चाइनीज लोन ऐप को बैन कर दिया। वर्तमान में कई अनधिकृत क्रेडिट ऐप व प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां कार्य कर रही हैं, जो ऑनलाइन ही लोन स्वीकृत कर रही हैं। आमजन के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर लोन लेने जैसे साइबर फ्रॉड की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने ऐसे ही 232 एप्प को बैन कर दिया।
सरकार का मानना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा और जनता को गलत तरीके से लोन के जाल में फसाया जा रहा है। इससे उनकी मेहनत की कमाई और मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी का चीन गलत इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पहले भी कई बार एप को बैन किया जा चुका है।