विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज में पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक और मैनेजमेंट के बीच विवाद गहराता चला जा रहा है। वहीं खड शिक्षा अधिकारी भी मामले को सही ढंग से निबटाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
आपको ता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सोमवार को पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज को पत्र प्राप्त हुआ जिसमें प्रबंधक को उसी दिन दोपहर 2 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया। जिस पर प्रबंधक एसके शर्मा ने बीईओ को पत्र भेजकर अवगत कराया कि वे आज मुख्यालय से बाहर हैं और वे 7 फरवरी को उनके कार्यालय में उपस्थित होंगे। उक्त पत्र बीईओ को सोमवार 11.30 बजे रिसीव हो गया। बावजूद इसके खंड शिक्षा अधिकारी जाँच के लिए कॉलेज आ गए। जहाँ उन्हें बताया गया कि प्रबंधक व पूर्व प्रधानाचार्य दोनों पक्ष यहां उपस्थित नहीं है इसलिए जाँच सम्भव नहीं है, जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों पक्षों को 9 फरवरी का समय दिया।
अब देखने वाली बात यह है कि खंड शिक्षा अधिकारी को जांच की अचानक से इतनी जल्दी क्यों हो गई कि उन्होंने प्रबंधक को पत्र भेजकर उसी दिन 2 बजे उपस्थित हों। जबकि सामान्य तौर पर इस प्रकार के कार्यों के लिए किसी को भी उचित समय दिया जाता है।
उधर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति द्वारा पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को 4 फरवरी 2023 को चार्ज शीट स्पीड पोस्ट द्वारा उनके घर पर प्रेषित की गई जो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। वहीं चार्ज शीट उनको परिचायक द्वारा भेजी गई तो उनकी पत्नी ने लेने से इनकार कर दिया जबकि अजय शंकर कौशिक पने घर पर मौजूद थे। प्रबंध समिति ने चार्ज सीट के साथ-साथ कौशिक को आज 7 फरवरी को प्रबंध कमेटी की जांच समिति के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया था परंतु जांच समिति विद्यालय परिसर में दोपहर 3ः30 बजे तक मौजूद रही परंतु अजय शंकर कौशिक उपस्थित नहीं हुए।
अब प्रक्रिया दोबारा अपनाते हुए तथा अपना पक्ष जांच समिति के सामने रखने के लिए अजय शंकर कौशिक को कल 8 फरवरी 2023 को दोपहर 2ः00 बजे फिर से आमंत्रित किया गया है। उक्त सूचना पुनः परिचारक तथा कोरियर द्वारा भेजी गई है।
प्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि अगर कल भी अजय शंकर कौशिक जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो प्रबंध समिति अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।