अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी, उत्तराखंड के इन नेताओं को मिली जगह…

0
464

नई दिल्ली (महानाद) : उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC ) की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी कर दी है , जिसमें उत्तराखंड से 43 नेताओं को जगह मिली है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लिस्ट में अध्यक्ष करन माहरा , नेता विपक्ष यशपाल आर्य , पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित सहित सभी प्रमुख चेहरे शामिल हैं ।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने AICC की इस लिस्ट पर सवाल खडे कर दिए हैं प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर उत्तराखंड के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

निर्वाचित (इलेक्टेड) सदस्यों के नाम
करन माहरा, यशपाल आर्य, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, काजी निजामुद्दीन, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, मनोज तिवारी, हरीश धामी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, राजेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, सुमित ह्दयेश, आदेश चौहान, भुवन कापड़ी, विरेंद्र जाति, रंजीत सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, मनीष खंडूड़ी, सूर्यकांत धस्माना, गुरदीप सिंह सप्पल, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, आर्येंद्र शर्मा, वैभव वालिया हैं।

अनुमेलित (को-ऑपटेड) सदस्यों के नाम
एआईसीसी की अनुमेलित सदस्यों की सूची में शूरवीर सिंह सजवाण, अनुपमा रावत, मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, मनोज रावत, ललित फर्स्वाण, अनुपम शर्मा, राजपाल बिष्ट, गरिमा दसौनी, सरोजनी कैंतुरा और इशिता सेढ़ा का नाम शामिल है।

पदेन सदस्यों के नाम की सूची
सूची में चार पदेन सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें से दो को निर्वाचित, जबकि दो को अनुमेलित सदस्य बनाया गया है। निर्वाचित सदस्यों में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर और प्रदेश महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला हैं। वहीं, सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी को अनुमेलित सदस्य के तौर पर पदेन सदस्यों में शामिल किया गया है।