उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विभाग ने बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने पर एक प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है। कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए हिंदी प्रवक्ता को निलंबित किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परिषदीय परीक्षा 2023 के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी यूएसनगर ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में तैनात हिंदी के प्रवक्ता प्रमोद कुमार की ड्यूटी कस्टोडियन के रूप में जीआईसी जोशी मझरा में लगाई थी। आरोप है कि हिंदी प्रवक्ता ने आदेशों का उल्लघंन कर कस्टोडियन के रूप में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। जिस पर ये कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में तैनात हिंदी प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है।