2025 तक प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य की दिशा में लेजाने में निर्णायक होगा धामी सरकार का बजट : प्रकाश रावत

0
171

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का वर्तमान बजट ऐतिहासिक एवं पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाने में निर्णायक होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमन्त्री मोदी के मूलमन्त्र ‘सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास’ और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित है। भाजपा सरकार का यह बजट जन आकाक्षाओं के अनुरूप राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला है और सशक्त उत्तराखण्ड के संकल्प को पूरा करने वाला है। बजट के आकार में 18 फीसदी तक की वृद्धि की गई है।

रावत ने कहा कि यह बजट सन्तुलित, समावेशी सभी वर्गाे तक पहुंचने वाला है जिसमे एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर रोजगार मिलने पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं इसमें कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। इस बजट में स्वास्थ्य के लिए 4,21,787 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अटल आयुष्मान हेतु 400 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है। गाँवो के विकास के लिए 3,272 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है साथ ही पेयजल आवास नगर विकास के लिए 2525 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

रावत ने बताया कि पीएम आवास योजना के लिए 319 करोड़ रुपये एवं मलिन बस्तियों के पुर्नवास के लिए 25 करोड़ रुपय समेत अनेक योजनाएं शामिल हैं। स्टेट मिलेट योजना से मोटा अनाज को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसी तरह पर्यटन क्षेत्र में विकास के लिए 302 करोड रुपये, मुख्यमन्त्री बाल पोषण योजना हेतु 26 करोड़ रुपये, मुख्यमन्त्री महालक्ष्मी योजना हेतु 19 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बजट में शहरों से लेकर गाँवों तक के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जिसके तहत ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, अल्मोड़ा के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान के तहत अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन को लेकर भी पहली बार बजट में अलग से व्यवस्था की गई है जिसके तहत पूँजीगत व्यय का 5 प्रतिशत धनराशि खर्च की जाएगी। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने जेन्डर बजट के तहत 13,920 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम रोजगार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खर्च किया जाना है। जहां एक और उत्तराखण्ड का निरन्तर विकास हो उसके लिए सारे प्रावधान किए गए हैं वहीं दूसरी और उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों का पलायन कैसे कम हो उसका पूरा ध्यान रखा गया है। प्रस्तुत बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। खेती किसानी सहित सभी वर्गाे का ध्यान रखा गया है।

रावत ने कह कि यह बजट उत्तराखण्ड का सर्वाेत्तम बजट है और इस बजट में 2025 के रजत जयन्ती वर्ष की झलकियां दिखाई देती हैं।