आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दिदहाड़े घासमंडी से एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम फिरोजपुर-मानपुर हाल मेहतावन पटौती, ढकिया नंबर दो निवासी अशोक पुत्र रामप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 मार्च को वह किसी काम से काशीपुर आया था। वह अपनी स्पलेंडर बाइक संख्या यूके 18 जे 4707 को घासमंडी बाजार स्थित एक दुकान के बाहर खड़ा कर दुकान के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद वह दुकान से बाहर निकला तो उसकी बाइक गायब थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है।