आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 136 नशे के इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चौकी कटोराताल पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल के पीछे बाग में दो शातिर नशा तस्करों आदिल उर्फ जुम्मा तथा विशाल उर्फ विक्की को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 136 नशीले इंजेक्शन बरामद हुये।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि कि उक्त नशे के इंजेक्शन सिंह मेडिकल स्टोर काशीपुर तथा आशा मेडिकल स्टोर काशीपुर से बिना किसी डॉक्टर की सलाह एवं पर्ची के खरीदकर लाते हैं तथा उन्हें ऊंचे दामों में नशे के आदी लोगों को बेच देते हैं। आज भी वह नशीले इंजेक्शन इन्हीं मेडिकल स्टोरों से खरीदकर नशेड़ियों को बेचने आये थे।
कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी की फर्द फरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर संख्या 165/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।