बिग ब्रेकिंग : कालाढूंगी के पास काशीपुर निवासी 3 लोगों की कार का एक्सीडेंट, तीन घायल

0
2063

सलीम अहमद
काशीपुर (महानाद): कालाढूंगी के पास काशीपुर की एक गाड़ी के एक्सीडेंट की खबर है। हालांकि वे कौन लोग हैं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर उनके परिजनों को सूचना दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कॉर्बेट फाल के पास कालाढूंगी मार्ग पर वन विभाग की चौकी है। जहां पर लकड़ी की जड़ों से भरा एक ट्रक सं. 3334 खड़ा था कि कालाढूंगी की ओर से आर ही एक होंडा सिटी कार सं. यूपी 14 सीडी 0888 सीधे ट्रक में घुस गई। गाड़ी में 3 लोग मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। उनमें से एक ने अपने आपको काशीपुर निवासी बताया है। तीनों की हालत गंभीर होने के कारण कोई भी अपना नाम नहीं बता पाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here