उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल…

0
100

Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे थम नहीं रहे है। बड़े हादसे की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। यहां श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक कार ‌अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक टिहरी का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव के पास हुआ है। यहां एक कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे। हादसे की सूचना आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला। जिसे 108 के माध्यम से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज जारी है।

वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  दोनों युवक टिहरी के बीपुरम निवासी बताए जा रहे है।  लेकिन यहां आने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की शिनाख्त दीपक सिंह रावत पुत्र खुशपाल सिंह रावत (उम्र 22 वर्ष) और घायल की पहचान  सचिन सिंह रावत पुत्र जगदीश सिंह रावत (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here