उत्तराखंड में दो मई तक बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि का अलर्ट, चलेगी तेज हवाएं…

0
250

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दो मई तक बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ की चेतावनी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में 30 अप्रैल और 1 मई के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ,ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना जताई गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी है। वहीं, चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले इलाकों में बौछारों का क्रम भी बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here