उत्तराखंडः इस मामले में क्लर्क निलंबित, जांच के आदेश…

0
50

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां नगरपालिका परिषद के लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि इस लिपिक ने दो हजार रुपये की रिश्वत ली है । मामले में सीएम के आदेश के बाद क्लर्क को सस्पेंड किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गदरपुर नगरपालिका के क्लर्क शिव प्रसाद गुप्ता को SDM ऑफिस से सम्बद्ध कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाजपुर के रहने वाले भूपेन्द्र सिंह पन्नू से ऋण कराने की एवज में क्लर्क ने 2000 रूपये की रिश्वत ली थई।  मामला CCTV में कैद हो गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर ईओ ने लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की है। निलंबन की अवधि में शिवप्रसाद गुप्ता , उपजिलाधिकारी बाजपुर , कैम्प गदरपुर से संबद्ध रहेंगे । वहीं उनके दायित्वों को अन्य लिपिक अशोक कुमार बांगा को सौंपा गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here