सीएम धामी ने की ITDA एवं उद्योग विभाग की समीक्षा, दिए ये निर्देश…

0
76

Uttarakhand News:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ITDA एवं उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को जन सेवाओं से जुड़े मामलों में ऑनलाइन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं आसानी से मिले, इसके लिए जन सुविधा से जुड़े सभी विभागों को एक अम्ब्रेला में लाया जाए व सेवा के अधिकार में अधिक से अधिक सेवाएं जोड़ी जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में सभी विभागों को तेजी से कार्य करने होंगे। स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग समन्वय से कार्य करें व उच्च शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

ITDA की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सेवा के अधिकार में और जन सेवाओं को जोड़ा जाए व राज्य के जिन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की अभी भी समस्या है उनका जल्द समाधान हो। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि भारत सरकार द्वारा सहायतित योजनाओं में तेजी से कार्य किए जाएं व विभिन्न विभागों के जो बड़े प्रोजक्ट तेजी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, उनकी जल्द समीक्षा की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here