उत्तराखंड मूल के आईएएस अधिकारी डॉ. विनीत जोशी यहां बने मुख्य सचिव…

0
260

उत्तराखंड के डॉ. विनीत जोशी को मणिपुर सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। बताया जा रहा है कि उन्हें राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है |

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए जोशी शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) का नेतृत्व कर रहे थे।

अब मणिपुर सरकार के कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (कार्मिक प्रभाग) के एक आदेश के अनुसार, ‘‘डॉ. विनीत जोशी को तत्काल प्रभाव से मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है|” बताया जा रहा है कि उन्होंने डॉ. राजेश कुमार का स्थान लिया है।

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here