उत्तराखंड में विजिलेंस की लगातार कार्रवाई जारी है। जीरो टोलरेंस पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को हिरासत में लेने के बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा उससे पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये है मामला
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिकायतकर्ता मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम बोडाहेड़ी, रुड़की ने हैल्प लाईन नं0 1064 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रांगड़वाला में वर्ष 2013 में खरीदी गई वसीयत की जमीन को शिकायतकर्ता द्वारा खरीदफरोख्त कर अन्य को बेच दिया गया था। मामले में आरोपी चकबंदी लेखपाल रांगड़वाला, मानुमास क्षेत्र धनौरी, चकबंदी कार्यालय बहादराबाद जिला हरिद्वार द्वारा उसे मुकदमा दर्ज करने के आदेश का डर दिखा कर 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगी गई थी।
मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि शिकायत पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चकबंदी लेखपाल विरेन्दर कुमार पुत्र स्व0 गंगादास, निवासी मकान नं0-120, सिंधी वाली गली, थाना गंगनहर मूल निवासी ग्राम बनेड़ाजट, पो0- बनेड़ाजट, थाना बाबरी, जिला शामली, उ0प्र0 हाल तैनाती चकबंदी कार्यालय बहादराबाद के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
आप भी ऐसे कर सकते है शिकायत
अगर आप भी किसी ऐसे सरकारी कर्मचारी / अधिकारी के बारे में जानते है जिसके द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों / भ्रष्टाचार के विरूद्ध टोल फ्री नम्बर- 1064, UK1064 APP तथा सतर्कता अधिष्ठान की वेबसाईट www.vigilance.uk.gov.in के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं । आपक लम्बित शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी ।