दिल्ली (महानाद) : आरबीआई ने 2000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है।
जी हां अब आरबीआई 2000 के नये नोट नहीं छापेगी। वहीं बाजार में चल रहे नोट भी धीरे-धीरे वापिस ले लिये जायेंगे। हालांकि बाजार में चल रहे 2000 के नोट वैध बने रहेंगे। लेकिन यदि आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो आप 30 सितंबर तक उन्हें बैंक को वापिस कर सकते हैं।
आरबीआई के अनुसार यह क्लीन नोट पॉलिसी है। जो समय-समय पर लागू की जाती है। इसके तहत आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने ग्राहकों को अब 2000 रुपये के नोटों में पेमेंट न करें।
इसलिये आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट की बंदी नहीं की है बल्कि इसे धीरे-धीरे वापिस लेने का मन बनाया है। बाजार में चल रहे नोट उसी प्रकार चलते रहेंगे। बस जब आप इन्हें बैंक में जमा करने जायेंगे तो फिर ये आपको अथवा किसी अन्य ग्राहक को वापिस नहीं मिलेंगे।
वहीं, आरबीआई ने 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करने की मियाद 23 मई से 30 सितंबर तय की है।