विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक ने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। मामले का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने पिंजरे लगाने की बात की है।
आपको बता दें कि मानपुर रोड पर नौ गजा पीर के पास एक बकरी चरवाहे के घर के पास तेंदुआ देखा गया। इस दौरान तेंदुए ने एक बकरी के बच्चे को दबोच लिया, जिसके स्वामी ने तुरंत बकरी के बच्चे को छुड़ाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर तेंदुए से भिड़कर उसे मुक्त करा लिया। बताया जा रहा है कि छीना झपटी में बकरी मालिक काफी घायल हो गया। मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वहां पर कॉम्बिंग कर तेंदुए को तलाशने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
वहीं, तेंदुए ने अपनी उपस्थिति चैती मंदिर के पास भी दर्ज करवाई है। सूचना मिलने परतहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर तेंदुए को तलाशने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी सफलता हाथ नहीं लगी।
मामले में जानकारी देते हुए तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि जहां-जहां तेंदुआ दिखाई दिया है वहां पर पिंजरे लगाये जायें। उन्होंने कहा कि लोगोंको घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया जाएगा।