पिटकुल के ये बड़े अधिकारी निलंबित, ये बताई जा रही वजह…

0
373

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शासन ने पिटकुल के बड़े अधिकारी को निलंबित कर दिया है।  जिसके आदेश जारी किए गए हैं। ये अधिकारी कोई और नहीं बल्कि पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड के महाप्रबंधक विधि प्रवीण टंडन है।  प्रवीण टंडन पर पिटकुल में काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने के आरोप लगे है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने प्रवीण टंडन के निलंबित किए जाने का आदेश जारी किए है। जारी आदेश में लिखा है कि प्रवीण टंडन पर वैधानिक कार्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने कार्यों में उदासीनता अनुशासनहीनता समेत वैधानिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रवीण टंडन को निलंबन के दौरान मुख्य अभियंता रुड़की के कार्यालय से संबद्ध किया गया है. फिलहाल, प्रवीण टंडन की जगह अशोक कुमार जुयाल महाप्रबंधक मानव संसाधन के पास विधि का भी चार्ज रहेगा। वहीं प्रवीण टंडन पर लगे आरोपों को लेकर आरोप पत्र अलग से जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here