उत्तराखंड में 6 जिलों में बारिश की बौछार और झक्कड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी…

0
207

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी की तपिश से लोग परेशान है।  मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। तापमान में भी रोजाना इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस बीच सबको गर्मी से राहत के लिए बारिश की आस है। ऐसे में मौसम विभाग से अच्छी खबर आई है। विभाग ने अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के छह जिलों में आज (बुधवार) से तेज बौछार के साथ झोंकेदार हवा चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना, बिजली चमकने, बारिश की बौछार और झक्कड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने, बौछार और झोंकेदार हवा चलने की आशंका है।

वहीं चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात, मुंबई से लेकर केरल तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं। तटीय इलाकों का मौसम भी बिल्कुल बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। अगले 4-5 दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here