विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने 8 जून को एक वृद्ध महिला के साथ एमपी चौक पर हुई लूट का खुलासा करते हुए 3 भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक मौ. कानूनगोयन के रहने वाले हैं। होटल के काम में नाकाम होने पर तीनों ने लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि वैशाली कालोनी निवासी विनीत कुमार पुत्र हरकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया किउसकी माता शीला देवी 8 जून 2023 की शाम को 7.15 बजे किसीकाम से एमपी चौक होते हुए वापिस अपने घर आ रही थीं कि रोडवेज के सामने अचानक तीन लड़को ने उसकी माँ पर झपट्टा मार कर गले में पहनी हुई 1 तोले की सोने की चैन व हाथ में पकड़ा हुआ छोटा पर्स जिसके अंदर माता का आधार कार्ड व 150/200 रुपये लगभग बल प्रयोग कर छीन लिये।
विनीत कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की खोजबीन के लिए मामले की जांच एसआई मनोज जोशी के सुपृर्द की गई। इसी क्रम में टांडा उज्जैन पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज जोशी, एसआई सुनील सुतेड़ी, दीपक जोशी व कां. मनोहर चन्द्र, रमेश पांडे व जोगेंदर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तो डिजाइन सेंटर के पास एक मुखबिर ने सूचना दी कि ढेला पुल के पास 3 लोग खड़े हैं जिन्होंने 5-6 दिन पहले रोडवेज के पास से एक महिला से चेन लूटी थी। उनके पास अवैध चाकू व तमंचे है जो आज फिर किसी चोरी या छिनौती की घटना को अंजाम दे सकते हैं।
जिसके बाद पुलिस की टीम ढेला पुल के पास पहुंची तो वहां सुनसान रास्ते पर तीन लड़के खड़े थे। जिस पर पुलिस ने तीनों को पकड़ कर नाम पता पूछा तो तीनों ने अपना नाम शिवम वर्मा, सत्यम वर्मा तथा सागर वर्मा पुत्रगण सतीश वर्मा बताया। तीनों की तलाशी लेने पर एक के पास 315 बोर का तमंचा तथा दो रमपुरिया चाकू बरामद हुए।
तीनों से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम आजकल बेरोजगार हैं। दिल्ली में हमने होटल खोला था जिसमें हमको नुकसान हो गया था। तब हम यहां आ गये और छोटी-मोटी चोरियां तथा छिनौती करने लगे तथा लोगों को धमकाने व अपने बचाव के लिये ये तमंचे और चाकू अपने पास रखते हैं। आज भी हम तीनों यहाँ सुनसान में खड़े होकर किसी राहगीर से छिनौती करने की सोच ही रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि साहब हम तीनो भाइयों ने रोडवेज काशीपुर के पास से कुछ दिन पहले एक महिला से उसकी सोने की चेन व पर्स लूटा था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को धारा 3/4/25 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुकतों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला से लूटी गई चैन व पर्स बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, सुनील सतेड़ी, कपिल कम्बोज, दीपक जोशी, देवेन्द्र सामन्त, कां. मनोहर लाल, रमेश पांडे, गजेन्द्र गिरी तथा एसपीओ हरजीत सिंह शामिल थे।