रामनगर : रानीखेत रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

0
672

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र में दिन प्रतिदिन लगते जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लिए पुलिस, प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा रानीखेत रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र में भवानीगंज से लखनपुर तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए हैं जिसके चलते हैं यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं हाल ही में रानीखेत रोड पर 2 लोगों की बस की चपेट में आने के चलते दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके चलते विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के नेतृत्व में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसके चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया। हांलाकि जैसे ही टीम वापस लौटी वैसे ही अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी जगह पर दोबारा से काबिज हो गए। अब देखना यह है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर कितना दिखाई देता है।

एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here