विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर, जल्द यहां करें आवेदन…

0
61

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने खास योजना निकाली है। बताया जा रहा है कि इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना’’ है। इसका शुभारंभ युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाना है। योजना से युवा प्रशिक्षण लेकर और भाषा सीखकर लाखों रुपए कमा सकते है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक युवा 24 जून, 2023 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को जापान देश में केयर क्षेत्र में रोजगार अवसरो से जोड़े जाने हेतु द्वितीय बैच का मोबिलाइजेशन किया जा रहा है। जिसमें भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) के अन्तर्गत युवाओं को पांच साल इंटर्न के रूप में रखा जायेगा, जिसमे रू0-09 लख से 1.50 लाख प्रतिमाह स्टाईपेण्ड दिया जायेगा।

बताया जा रहा है कि ऐसे इच्छुक युवा जिनकी आयु 21 से 27 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता Bsc. Nursing, GNM,ANM, one year certificate in AYUSH, skill traning in GDA (General Duuty Assistant) & Home health aide job role या अन्य heailh promotion courses उत्तीर्ण हैं।  वे अपने क्षेत्र के सेवायोजन कार्यालय में या अपणी सरकार पोर्टल पर स्वंय अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकृत युवाओं को सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत विदेश प्रकोष्ठ कार्यालय सहसपुर देहरादून के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमे उनके कौशल उन्नयन हेतु जापनी भाषा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

नोट- कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर-18008914414 या 155267 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here