लवकुश नगर/मध्य प्रदेश : एक महिला एसडीएम को उनके घर में आयोजित गृह प्रवेश एवं धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
आपको बता दें कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर में निशा बांगरे एसडीएम के पद पर तैनात हैं। वे 25 जून को बैतूल जिले के आमला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में भाग लेना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया लेकिन उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली। कार्यक्रम के संयोजक उनके पति हैं। साथ ही वे अपने मकान के गृहप्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने भी जाना चाहती थीं।
धार्मिक आयोजन में जाने के लिए छुट्टी और अनुमति न मिलने से नाराज निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे मश्यप्रदेश के बैतूल जिले की आमला सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने बयान दिया था कि कोई अच्छा अवसर मिलेगा तो अपनी माटी के लिए अपना तन-मन-धन और जीवन कुर्बान कर दूंगी।