रुद्रपुर (महानाद) : अन्तर राष्ट्रीय नशा विरोधक दिवस एवं विश्व ड्रग दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों में नशे केे विरुद्ध शपथ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन प्रांगण में प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी विशाल मिश्रा ने नशे से मानव शरीर तथा परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर को लगातार खोखला करता रहेता है, जिस कारण व्यक्ति, अकाल मृत्य को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशे की प्रवृत्ति विशेषकर युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को जिम्मेदार नागरिक की भांति स्वयं नशे से दूर रहते हुए समाज को भी नशे से बचाने का प्रयास करना चाहिए एवं जागरूक करना चाहिए।
मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी राज्य को 2025 तक नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।