काशीपुर : तहसीलदार ने किया ढेला नदी का निरीक्षण, दिये सचेत रहने के निर्देश

0
631

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत देर रात से लगातार बारिश होने पर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई वहीं प्रशासन ने ढेला नदी के पास आबादी क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि शनिवार देर रात से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई वहीं निरंतर बारिश होने पर नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना भी बनी हुई है। जिसको लेकर तहसीलदार यूसुफ अली ने अधीनस्थों के साथ ढेला नदी के किनारे बसी ढेला बस्ती, बैलजूड़ी आदि बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर ढेला नदी में जलस्तर बढ़ने पर बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने तथा खतरा महसूस होने पर प्रशासन को सूचना देने आदि के निर्देश दिए।

तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे तक 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। ढेला नदी के किनारे ढेला बस्ती, बैलजूड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया है। नदी में अभी पानी कम है। तुमड़िया डैम फीडर से अभी नदी में पानी नहीं छोड़ा गया है। नदी में जलस्तर बढ़ने पर सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ढेला नदी से प्रभावित होने पर बैलजूड़ी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरवाला, लक्ष्मीपुर पट्टी के राप्रावि ओझान, कचनालगाजी पट्टी हरू के राप्रावि मानपुर, दभौरा अहतमाली, दभौरा मुस्तहकम के प्रावि दभौरा मुस्तहकम, अजीतपुर ढकिया गुलाबो, रायपुर खुर्द, सरवरखेड़ा, जगन्नाथपुर, गुलड़िया बांसखेड़ा के राप्रावि ढकिया गुलाबो किलावली की राउप्रावि किलावली अर्जुन नाले पर, ढकिया कला के राप्रावि ढकिया कला, गांधी नगर के राप्रावि गांधी नगर आठ बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। जहां पर कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। बाढ़ कंट्रोल रूम तहसील परिसर में बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here