विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने एक व्यक्ति का फोन हैक कर 1,07,680 रुपये उड़ा लिये। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौहल्ला किला निवासी राजेश शर्मा पुत्र स्व. राम चन्द्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि17-02-2023 को सायं 5.30 बजे रेल टिकट कैंसिल करवाने हेतु उसके मोबाइल पर फोन आया और उन्होंने एक लिंक भेज दिया। लिंक को खोलते ही टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट खुल गया और उन्होंने उसका फोन हैक कर लिया और उसके बैंक खाते से 95,000 एवं रुपया 4,680 एवं दूसरे बैंक खाते से 8,000 रुपये कुल धनराशि 1,07,680 रुपये निकाल लिये। हेकर्स के बारे में उसे कुछ पता चल पाया हैै।
राजेश शर्मा ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई कर उसकी रकम वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है। राजेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी ने लोगों से अपील की है कि किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को सावधानीपूर्वक पढ़कर खोलें। मोबाइल पर आये ओटीपी को किसी को न बतायें। अपने साथ हुए अपराध की सूचना राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल या हेल्पलाइन नं. 1930 पर दें।