बन्द घरों के ताले तोड़कर करता था नगदी व जेवरात चोरी, 9 लाख के माल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

0
826

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद): पुलिस ने बंद घरों के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर को 9 लाख रुपये के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि 24-25 जून की आधी रात अज्ञात चोरों ने सरस्वती विहार निवासी गीता पलडिया व सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश सिहं परिहार के बंद पड़ें घरों में घुसकर लाखों रुपये की नगदी व जेवरात चोरी कर लिये थे। दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार मुकदमे दर्ज कर अधीनस्थ अधिकारियों को नकबजनी चोरी की घटना के तत्काल खुलासे एवं नकबजनी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को एवं उसके कब्जे से चोरी किया गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एसएसपी ने बताया कि एएसपी हरबन्स सिंह एवं सीओ भूपेन्द्र सिहं धोनीके पर्यवेक्षण एवं कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में तत्काल एसओजी/पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चैक किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही पुलिस द्वारा पुराने नकबजनों के सत्यापन की भी कार्यवाही की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। जिसके आधार पर दिनाक 08.07.2023 को पुलिस टीम को घटना में शामिल अभियुक्त के सम्बन्ध में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने मंडी क्षेत्र, हैड़ागज्जर, हिमालयन फ्लोरा नर्सरी के पास से आबिद पुत्र स्व. मौ. हुसैन निवासी डोगपुरी, थाना गदरपुर, जिला उधम सिह नगर को चोरी की घटनाओं से संबंधित माल जेवरात एवं रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आबिद ने बताया कि उसके द्वारा अकेले ही दिन के समय बन्द घरों की रैकी की जाती है एवं रात के समय सुनसान रास्तों से होते हुए टारगेट किये गये घरों में घुसकर नकबजनी की घटना को अन्जाम दिया जाता है। पूर्व में भी वह इस प्रकार की घटनाओं को अन्जाम दे चुका है।

बरामद माल- 1. एक जोड़ी कंगन, एक चैन, एक जोड़ी झुमके, तीन जोड़ी टॉप्स, एक गुलोबन्द तथा नकदी पाँच हजार रुपये
2. एक हार, एक मंगल सूत्र मय पैण्डल व 6 दाने, एक नथ, एक जोड़ी पौंची, दो जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, एक माँग टीका व एक अंगूठी सोने की बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये है।

आपराधिक इतिहास – अभियुक्त नकबजनी के अभियोगों में पूर्व में भी जेल जा चुका है जिसके विरूद्ध जनपद नैनीताल में निम्न अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम में कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, एसआई गुलाब सिं, जगदीप नेगी, दिनेश जोशी, गौरव जोशी, बबीता, हे.कां. इशरार नबी, कां. वंशीधर जोशी, अरुण राठौर, ललित मेहरा, घनश्याम रौतेला, एसओजी प्रभारी एसआई राजवीर नेगी, हे.कां. कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, कां. दिनेश नगरकोटी तथा अशोक रावत शामिल थे।

एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये पुरुस्कार की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here