उत्तराखंड में कल भी बंद रहेंगे कई जिलों में स्कूल, अब यहां डीएम ने जारी किए आदेश…

0
342

उत्तराखंड में जहां मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार को कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई वहीं। देहरादून सहित कई जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर जारी हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आज दो जिलों के डीएम ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए है। चमोली में अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे तो वहीं बागेश्वर में तीन दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते चमोली जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 और 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं बागेश्वर में सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों को तीन दिन तक बंद किया गया है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। सुरक्षित आवासों में ही रहें। किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर सूचना आपदा प्रबंधन कार्यालय को देंने की अपील की गई है। गौरतलब है कि कल उधमसिंहनगर में भी स्कूल बंद रहेंगे तो वहीं, अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई)  और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here