पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): तहसील कर्मचारियों पर खतौनी निकालने के नाम पर किसानों से अधिक पैसे की वसूली कर अवैध उगाही करने के आरोप लगे हैं। क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष व समाज सेवी अमनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें किसानों से खतौनी निकालने के नाम पर अवैध वसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसको लेकर वह किसान यूनियन के किसान नेताओं के साथ तहसील प्रांगण स्थित आरके ऑफिस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सार्वजनिक रुप से वीडियोग्राफी करते हुए तहसील कर्मचारी से खतौनी निकालने का चार्ज पूछा। किसान नेता अमनप्रीत सिंह ने बताया कि खतौनी निकालने के 50 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज लिए जा रहे हैं। ये रुपये एप्लीकेशन के नाम पर वसूले जा रहे हैं। इसके बारे में मालूमात करने पर आरके कर्मचारी कोई जबाब नहीं दे पाए।
अमनप्रीत सिंह ने तहसीलकर्मियों को भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई एवं आंदोलन की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता ने बताया कि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मामला नगर व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।