उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदीं में गिरी कार, पांच लोग थे सवार…

0
172

उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बनकर बरस रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक भारी बारिश के चलते हाहाकार है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तराखंड में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसा कोटद्वार से करीब 3 किलोमीटर आगे दुगड्डा की ओर लालपुर के समीप बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक कार अनियंत्रित होकर खो नदी में जा गिरी। कार में जनपद बिजनौर निवासी 5 युवक सवार थे, जो दुगड्डा क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया।

वहीं दूसरी ओर देहरादून में भी बारिश का कहर जारी रहा। विकासनगर में भी लगातार वर्षा के चलते हसनपुर कल्याणपुर में दो कच्चे मकान धराशाई हो गए। दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जबकि दो दर्जन के करीब मकान खतरे की जद में आ गए हैं। यहां पर आसन नदी और बरसाती रपटों के कारण ज्यादा नुकसान हो रहा है। लगातार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here