पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले और बनवाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दिनांक 31.05.2023 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रपुर उदय प्रताप सिंह ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आय प्रमाण पत्र तथा अन्य अभिलेख के आधार पर नियम विरुद्ध तरीके से नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अभियुक्त दिलशाद पुत्र मौहम्मद इब्राहीम निवासी नगर पंचायत महुआडाबरा, जसपुर द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर पचास हजार रुपये लेने का प्रयास करने के सम्बन्ध में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मकदमा दर्ज कर मामले की जांच धीरज वर्मा के सुपुर्द की गयी।
सीओ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में विवेचक धीरज वर्मा द्वारा दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त किये गये तथा दिलशाद को जारी आय प्रमाण पत्र का अवलोकन किया गया तो उसमें वार्षिक आय 84,000 रुपये थी। लेकिन दिलशाद ने अबुल हसन पुत्र फरीद आजम निवासी नगर पंचायत महुआडाबरा द्वारा लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से वास्तविक आय प्रमाण पत्र में अंकित आय 84,000 रुपये का कूटकरण कर 72,000 रुपये अंकित कर नंदा गौरा धन का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कूटरचित आय प्रमाण पत्र को बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करना पाया गया। जिस पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 467/468/471/120 बी आईपीसी की बढोत्तरी कर दिलशाद तथा अबुल हसन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वहीँ सीएससी सेंटर की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी ताकि सेंटर का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो सके।
पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआइ्र अनिल जोशी, एसआई धीरज वर्मा तथा कां. महिपाल सिंह शामिल थेे।