आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने ज्वैलर्स परिवार की दो महिलाओं सहित 4 लोगों पर उसका 360 ग्राम सोना हड़पने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गई है।
केशव पुरम कालोनी, बाजपुर रोड, काशीपुर निवासी नवीन राज पुत्र बब्बन सिंह ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी जसपुर खुर्द, काशीपुर निवासी गौरव भल्ला व सौरव भल्ला पुत्रगण स्व. विजय कुमार भल्ला निवासी से काफी जान पहचान थी। इन लोगों की श्री श्याम ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है और गौरव भल्ला ज्वैलरी का कारीगर भी है। ये लोग दूसरी दुकानों की ज्वैलरी भी आर्डर पर बनाते हैं।
नवीन ने बताया कि एक दिन मैंने इनसे कहा कि मेरी शादी तय हो गई है और मुझे शादी के लिए ज्वैलरी बनवानी है, तब इन लोगों ने धोखा देने की नीयत से उससे कहा कि तुम अपने घर की पुरानी ज्वैलरी दे दो, हम उसी से तुम्हारी शादी के लिए नई ज्वैलरी बना देंगे। नवीन ने उनकी बात पर विश्वास करते हुए अपने परिजनों – मम्मी, भाभी व दीदी के 360 ग्राम जेवर जिसकी कीमत लगभग सोलह लाख रुपये थी, को लेकर दिनांक 25-11-2021 को विमल गुप्ता पुत्र श्याम जी गुप्ता आदि लोगों के सामने गौरव भल्ला व सौरव भल्ला के घर पर जाकर दिया। गौरव भल्ला, सौरव भल्ला, गौरव भल्ला की पत्नी चारू भल्ला व गौरव भल्ला की माँ सीता भल्ला ने उसे यह विश्वास दिलाया की हम इस सोने को अपनी दुकान पर लगाकर उसे उसकी शादी की ज्वैलरी बनाकर देंगे।
नवीन ने बताया कि उसने इन लोगों पर पूरा विश्वास किया, लेकिन इन लोगों ने आज तक उसे कोई ज्वैलरी बनाकर नहीं दी। इन लोगों ने शुरु में यह कहा कि अभी तुम्हारी शादी में काफी समय है। तो चार-पांच महीने बाद तुम्हें तुम्हारी पूरी ज्वैलरी मिल जाएगी। परन्तु उसके बाद भी उसके द्वारा बार-बार कहने पर भी इन लोगों ने न तो उसे ज्वैलरी दी और न ही उसे कोई रकम अदा की। बल्कि उसके अपना सोना वापिस मांगने पर उसे डरा धमका रहे हैं और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने में लगे हैं।
नवीन ने बताया कि इस सम्बन्ध में पार्षद संघ अध्यक्ष कुलवंत रंधावा ने एक मीटिंग की जिसमें सौरव भल्ला ने कहा कि जितने रकम का आपका सोना है आप उतने रकम की जमीन ले लो। लेकिन सौरव भल्ला इधर उधर जमीन दिखाकर और जमीन के रेट गलत-गलत बताकर कई महीने तक घुमाता रहा।
नवीन ने आरोप लगाया कि अब दोनों भाई सौरव भल्ला व गौरव भल्ला उससे कह रहे हैं कि तू अपना सोना तो भूल जा लेकिन तूने जो इधर उधर शिकायत करके हमें परेशान और बदनाम किया है उस कारण से हमें एक लाख रुपये और दे दे वरना हम तेरे और तेरे परिवार वालों को जान से मार देंगे। इन लोगों ने अपनी दुकान का नाम श्री श्याम ज्वैलर्स से बदलकर श्री विनायक ज्वैलर्स (जसपुर खुर्द) कर दिया है।
नवीन राज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सौरव भल्ला, गौरव भल्ला, सीता भल्ला व चारू भल्ला के खिलाफ धारा 384, 406, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।