बड़ी खबर काशीपुर : बहल्ला नदी में आये पानी से घरों में फंसे 106 लोगों का एसएसपी ने किया रेस्क्यू

0
1493

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर राहत एवम बचाव कार्य जारी है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गांव हेमपुर स्माइल तथा हिम्मतपुर थाना आईटीआई क्षेत्र में जाकर कुल 106 बच्चों और महिलाओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

आपको बता दें कि थाना आईटीआई क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतपुर, हेमपुर इस्माइल गाँव मे भारी बारिश के कारण बहल्ला नदी एवं नाले में अचानक आए पानी से अत्यधिक जलभराव हो गया जिस कारण 100 से ज्यादा लोग अपने-अपने घरों में फंस गए और उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ तथा उच्च अधिकारी गण मौके पर पहुंचे।

एसएसपी ने स्वयं बचाव/रेस्क्यू कार्य की अगुवाई करते हुए एनडीआरएफ के सहयोग से लोगों एवं बच्चों को उनके घरों से नाव द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

मौके पर एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह तथा पुलिस के उप निरीक्षक व आरक्षी गणों द्वारा तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं, जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। उधम सिंह नगर पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन आपके साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here