काशीपुर : टांडा उज्जैन के मेडिकल से 1360 नशीले कैप्सूल खरीद कर ला रहा तस्कर गिरफ्तार

0
1682

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद कर कर उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि रविवार की सायं को टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी व बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी आवास विकास, गन्ना मिल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गन्ना मिल के बंद पड़े मकान के पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह हड़बड़ा कर स्कूटी मोड़ने के प्रयास में गिर गया। जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कुलवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ी, बाजपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक के थैले से 1360 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। उसने बताया कि वह अपनी स्कूटी से प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बाजपुर क्षेत्र में नशेड़ियों को बेचने जा रहा था।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि कुलवंत सिंह नशे के कैप्सूल टांडा उज्जैन स्थित एक मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाता है और बाजपुर क्षेत्र में ले जाकर नशेड़ियों को मंहगे दामों में बेच कर रुपये कमाता है। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही मेडिकल स्टोर की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी, बांसफोडान चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल जगत सिंह, देवानंद, रमेश पांडे तथा नरेन्द्र टम्टा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here