गढ़वाल विवि से जुड़े कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें पंजीकरण…

0
198

Uttarakhand News: उत्तराखंड के गढ़वाल विवि से जुड़े कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिलों के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का परिणाम आने के बाद गढ़वाल केंद्रीय विवि ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण शुरू कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी CUET-UG रिजल्ट ने स्टूडेंट्स को जितनी राहत दी है, उससे ज्यादा सवाल खड़े किए हैं। वैसे यह अच्छी बात है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार CUET परीक्षाएं ज्यादा व्यवस्थित ढंग से ली गईं और रिजल्ट भी समय पर घोषित कर दिया गया। अब विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने सीयूईटी में गढ़वाल विवि का विकल्प चुना था, वह विवि के श्रीनगर, टिहरी और पौड़ी परिसर के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

ऐसे करें पंजीकरण

  •  वेबसाइट https://hnbgucuet.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • पहले पंजीकरण में छात्रों को अपने सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा।
  • रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के भीतर ही पंजीकरण होंगे।
  • विवि के स्तर से तीनों परिसरों की मेरिट जारी कर दी जाएगी।

वहीं बताया जा रहा है कि डीएवी पीजी कॉलेज में भी सोमवार से नए सत्र के दाखिलों के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर पंजीकरण शुरू होने जा रहे हैं। एसजीआरआर, डीबीएस और एमकेपी कॉलेज में दाखिलों पर अभी संशय बना हुआ है। सभी हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here