हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणा, बिजली बिल माफ करने का किया ऐलान…

0
336

उत्तराखंड के हरिद्वार में लगातार भारी बारिश से आई बाढ़ के जख्म भरे नहीं है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने जहां लक्सर और खानपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सहकारी बैंकों के लोन की किस्त तीन माह तक स्थगित रखने की भी घोषणा की।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी आज धर्मनगरी हरिद्वार के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में अधिकारियों के साथ जलभराव के राहत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव और बाढ़ प्रभावित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विस्तृत ड्रेनेज प्लान बनाया जाएगा। मनसा देवी पर्वत से आने वाले मलबे को रोकने के लिए पहाड़ी का ट्रीटमेंट कराया जाएगा।

वहीं बताया जा रहा है कि सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने और सहकारी बैंकों के ऋण में भी लोगों को 3 माह की राहत देने का ऐलान किया है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के आकलन के बाद ही आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध राष्ट्रीयकृत बैंकों से भी अनुरोध करने की बात कही।   साथ ही कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here