काशीपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ, होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

0
595

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में ‘स्टेट ऑफ द स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम’ का शुभारंभ किया।

आपको बता दें कि काशीपुर कंट्रोल रूम में आधुनिक तकनीक के संचार उपकरण व वीडियो सर्विलांस हेतु टच स्क्रीन वाली वीडियो वॉल लगाई गई है, इसमें वर्तमान में काशीपुर सैक्टर के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे जुड़े है । इस कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न अपराधों विशेष रूप से चोरी, टप्पेबाजी, मोबाइल झपटने जैसी घटनाओं के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी स इससे नगर क्षेत्र में होने वाले जुलूस, धरना प्रदर्शन एवं यातायात नियंत्रण पर प्रभावी मदद मिलेगी। तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी वीडियो सर्विलांस के माध्यम से इस कंट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा।

इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टि.सि., पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संचार आरडी मठपाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विदित हो कि इस कंट्रोल रूम के निर्माण व विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने में विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा तथा स्थानीय औद्योगिक इकाई यथा काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल, सीसा डिटर्जेंट, नैनी पेपर मिल, बांके गोनंका, पशुपति इंडस्ट्रीज एवं केजीसीसीआई द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here