विकास अग्रवाल
काशीपुर : राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से भौतिक विज्ञान में पीएचडी कर रही छात्रा रिया गोला ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा वैज्ञानिक एवं अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) तथा जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) की परीक्षा उत्तीर्ण कर काशीपुर का नाम रोशन कर दिया।
रिया गोला ने अखिल भारतीय स्तर पर 222 वीं रैंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। रिया गोला राधेहार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष- भौतिक विज्ञान विभाग डॉ. महीपाल सिंह के मार्गदर्शन में नौतिक विज्ञान में पीएचडी कर रही हैं। रिया गोला को पीएचडी करने हेतु भारत सरकार पाँच सालों के लिए भारी भरकम वित्तीय अनुदान प्रदान करेगी।
डॉ० महीपाल सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा पास कर रिया गोला ने उच्च शिक्षा में राष्ट्र भर में कहीं भी महाविद्यालयों या विश्वविद्यालयों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के लिए योग्यता हासिल कर ली है। रिया गोला एक मेधावी तथा होनहार छात्रा हैं।
रिया गोला ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता के नैतिक समर्थन के साथ-साथ आपने गुरुओं को श्रेय दिया है।
आपको बता दें कि रिया गोला के पिता अमर सिंह राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।