हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग प्रकोष्ठ द्वारा यूजीसी के निर्देशानुसार प्राचार्य के दिशा निर्देशन में 12 से 18 अगस्त 2023 तक एन्टी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
एन्टी रैगिंग सप्ताह के प्रथम दिवस 12 अगस्त को एन्टी रैगिंग दिवस मनाया गया एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का परिचय सत्र आयोजित कराया गया। एन्टी रैगिंग ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के अंतर्गत एन्टी रैगिंग की जानकारी से अवगत कराया गया। 13 अगस्त को एन्टी रैगिंग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमे रैगिंग के विरुद्ध छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। 14 अगस्त को स्लोगन एवं लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शालिनी सनवाल बीएचतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान, रंजना रावत बीएससीचतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय स्थान, मानसी बिष्ट बीएससी षष्टम सेमेस्टर तृतीय स्थान एवं रोहित नेगी बीए प्रथम सेमेस्टर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
15 अगस्त को महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को एन्टी रैगिंग संबंधित लघु फ़िल्म एवं डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई तथा एन्टी रैगिंग कानूनी पहलुओं सम्बन्धी वीडियो ऑनलाइन शिक्षण ग्रुपों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। 16 अगस्त को एन्टी रैगिंग निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुशीला राणा बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 अगस्त 2023 को एन्टी रैगिंग संगोष्ठी/वर्कशॉप का आयोजित किया जिसके मुख्य वक्ता डीएल वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एवं प्रभारी पुलिस चौकी हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर विमल मिश्रा रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को एन्टी रैगिंग, नशा के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम इत्यादि की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई।
एन्टी रैगिंग साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला में अंतिम दिवस 18 अगस्त को एन्टी रैगिंग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान यामिनी जोशी बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान शालिनी सनवाल बीए चतुर्थ सेमेस्टर व लोकेश काण्डपाल बीए द्वितीय सेमेस्टर को संयुक्त एवं तृतीय स्थान बबीता सनवाल बीए चतुर्थ सेमेस्टर एवं अमित सिंह बीए द्वितीय सेमेस्टर ने संयुक्त रूप में प्राप्त किया। अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर एंटी रैगिंग प्रभारी डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, सदस्य डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, प्रोफेसर राजकुमार सिंह, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ.पी. सागर, डॉ. सरोज पंत एवं विभिन्न संकायों के नामित सदस्य और छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। साप्ताहिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेके गौतम और डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।